Covid-19: कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में इससे निपटने के लिए सरकार 10 और 11 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर पर मॉक ड्रिल करने वाली है. मॉक ड्रिल (Mock Drill) में आईसीयू बेड, मेडिकल इक्विपमेंट्स, ऑक्सीजन और मैनपावर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Weather Update: देश के किन हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार, जानें IMD का अलर्ट
मॉक ड्रिल से संबंधित जानकारी शेयर करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 27 मार्च को एक बैठक बुलाई है. कोरोना को लेकर सरकार ने एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि सभी जिलों के सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों की स्वास्थ्य इकाइयां इस मॉकड्रिल में भाग लेंगे. इसके अलावा एडवाइजरी में लोगों को भीड़भाड़ और बंद स्थानों में मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और लक्षण दिखने पर टेस्ट कराने की सलाह दी गई है.