देश में मार्च के आखिरी हफ्ते में कोरोना केसों (Corona Cases) का आंकड़ा दस हजार को पार कर गया है जिसने चिंता बढ़ी दी है. राज्यवार आंकड़ों पर गौर करें तो हरियाणा (Haryana) में 24 घंटे में 68 कोरोना केस मिले जबकि उत्तराखंड (Uttarakhand) में 24 घंटे में 13 नए मरीज सामने आए हैं.
Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो केस के 11 दोषियों की रिहाई पर बोला SC, दोषियों पर रहमोकरम क्यों हुआ ?
बिगड़ती स्थिति पर राज्य सरकारें भी एक्शन मोड में हैं और कोरोना टेस्टिंग पर जोर देने का आदेश दिया है. कोरोना संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.79 फीसदी है जो चिंता के बीच बड़ी राहत है. बात अगर मृत्यु दर की करें तो ये 1.19 फीसदी है.