जबलपुर की खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (Jabalpur Khamaria Ordnance Factory) ने 500 किलो का GP बम (General Purpose Bomb) बनाया है. ये बम इतना ताकतवर है कि बड़े बंकरों को भी तबाह कर सकता है. एक GP बम पाकिस्तान के किसी भी एयरपोर्ट को पलभर में उड़ा सकता है. जबलपुर से इस बम की पहली खेप एयरफोर्स को मिली है.
दैनिक भास्कर पर छपी खबर के मुताबिक OFK (Khamaria Ordnance Factory) के जनरल मैनेजर एसके सिन्हा ने कहा है कि 500 किलो GP बम से वायु सेना की ताकत और बढ़ेगी. फैक्ट्री से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि यह भारत का सबसे बड़ा बम है. बम की लंबाई 1.9 मीटर और इसका वजन 500 किलोग्राम और इसे जगुआर या सुखोई SU-30 MKI से गिराया जा सकता है.
एक्सपर्ट्स की मानें तो इस GP बम के एक धमाके से पूरे एयरपोर्ट को तबाह किया जा सकता है. यह रेलवे ट्रैक, बड़े पुलों को धराशायी कर सकता है. 10,300 स्टील बुलेट का बम बंकरों में भी धमाके कर सकता है.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने इस बम को कई फेज में विकसित किया है. एक बम में 15-15 मिमी के 10,300 स्टील के गोले लगे हैं.