यूपी (UP) के बरेली (bareilly) के इज्जतनगर में देश का पहला दो कोच वाला (first two rail coach restaurant) द रेल कैफे (the rail cafe) रेस्टोरेंट 9 जून से शुरू हो रहा है. ये रेस्टोरेंट 24 घंटे खुला रहेगा. इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है. यहां नए अंदाज में लजीज व्यंजन की व्यवस्था होगी. इज्जतनगर रेल मंडल बरेली ने ये व्यवस्था की है. द रेल कैफे में एक साथ 80 लोग बैठ कर भोजन कर सकते हैं. 'रेल कैफे' का संचालन डिलीशियस फूड्स नाम की प्राइवेट कंपनी करेगी. कंपनी ने इसके लिए आधुनिक सुविधा का ख्याल रखा है. रेल कैफे में वेज और नॉन वेज दोनों तरह के व्यंजन परोसे जाएंगे. यहां आसानी से किटी पार्टी, बर्थडे पार्टी जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जा सकते हैं. इसके लिए पहले से बुकिंग करनी होगी. आपको बता दें कि कई जगहों पर पुराने कोच को रेस्टोरेंट के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन रेल कैफे पहला रेस्टोरेंट है जिसमें दो कोच का इस्तेमाल किया गया है.
रेस्टोरेंट ऑन व्हील बरेलीवासियों के लिए एक उपहार है. लोग यहां सैर सपाटा कर सकते हैं. सेल्फी प्वाइंट भी बहुत अच्छा होगा. बरेली में बिल्कुल अलग दर्शनीय स्थल होगा.