Coronavirus Spike: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें कोविड टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग के साथ ही कोविड नियमों का पालन कराने की बात कही गई है.
बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमें सतर्क रहना है और अनावश्यक भय नहीं फैलाना है. उन्होंने सभी स्वास्थ्य मंत्रियों से कहा है कि वो अपने राज्यों में कोविड (Covid) के हालात को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर समीक्षा बैठक करें. स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ये भी कहा कि 10 और 11 अप्रैल को पूरे देश में कोविड की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल (Mock Drill) की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना (Corona Virus Cases) के 5,335 मामले केस सामने आए हैं. ये आंकड़ा बीते 195 दिन में सबसे ज्यादा है.
यहां भी क्लिक करें: Cabinet Decisions : केन्द्र सरकार ने दी बड़ी राहत...PNG 10% तो CNG 9 % तक होगी सस्ती