देश में कोरोना खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं रविवार को दिल्ली में कोरोना आकड़े ने लोगों को दहशत में डाल दिया हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 785 नए मामले सामने आए. वहीं रविवार को पॉजिटिविटी रेट 4.29% पहुच गया.
बता दें, राजधानी दिल्ली में शनिवार को पॉजिटिविटी रेट 3.98% प्रतिशत था, जबकि रविवार को यह आंकड़ा 4.29% पहुच गया है. वहीं संक्रमण से शनिवार को 2 लोगों की मौत हुई थी. रविवार को ये आंकड़ा 5 लोगों की मौत से साथ बढ़ गया. यानी एक दिन के अंदर मौतों का आंकड़ा दोगुने से भी ज्यादा हो गया है. वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 15,103 कोरोना टेस्ट किए गए जिसमें से 785 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं इस साल 2022 में कोरोना से मरने वालों की संख्या पिछले पांच महीनों में बढ़ी है. कोरोना से इस साल फरवरी के बाद जून महीने में अधिक मौतों के मामले सामने आए हैं. राजधानी में फरवरी से लेकर जून तक 157 लोगों की मौत हुई है. जबकि जून महीने में सबसे अधिक 51 मौतें हुई हैं