कोरोना (Corona) की दहशत अभी लोगों के जेहन में जिंदा है. इस बीच कोविड (Covid19) के एक्टिव केस की संख्या में आए रिकॉर्ड उछाल ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, देश में बीते 24 घंटे में 3095 नए केस सामने आए.
15 हजार 200 के पार पहुंचा आंकड़ा
वहीं, कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 15 हजार 200 के पार पहुंच गई है. खास बात यह है कोरोना मामलों की उछाल ने पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
उधर, देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 295 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 12.48 फीसदी पहुंच गई.