Corona Update: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 529 नए मरीज मिले हैं. वहीं, 3 मरीजों की मौत की खबर है. इनमें से कर्नाटक में 2 और गुजरात में 1 मौत दर्ज की गई. कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर अब 4 हजार के पार पहुंच गई है.
उधर, कोरोना का नया सब वैरिएंट JN.1 भी तेजी से फैल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 26 दिसंबर तक 109 JN.1 COVID वैरिएंट के मामले सामने आए हैं. इसमें से गुजरात से 36 मामले, कर्नाटक से 34, गोवा से 14, महाराष्ट्र से 9, केरल से 6, राजस्थान से 4, तमिलनाडु से 4 और तेलंगाना से 2 मामले हैं.
इसे भी पढ़ें- Haryana News: गुरुग्राम में कोरोना के 2 एक्टिव मामले, अलर्ट मोड पर प्रशासन