Bharat Jodo Nyay Yatra: गुजरात में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रविवार को चौथा दिन है. 10 मार्च को सूरत के मांडवी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा दोबारा शुरू हुई. जैसे ही यात्रा शुरू हुई, वहां कई बच्चे आ गए. इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बच्चों से मुलाकात भी की. बता दें कि मांडवी से यात्रा बारडोली स्थित ऐतिहासिक स्वराज आश्रम पहुंचेगी. राहुल गांधी इस आश्रम का दौरा करेंगे.
इसके साथ ही राहुल बारडोली में अमर जवान ज्योत चौक और सरकार चौक पर जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि यात्रा बारडोली होकर राजस्थान की सीमा से सटे व्यारा होते हुए महाराष्ट्र के नंदूरबा में प्रवेश करेगी.
बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी. यात्रा का समापन 20 मार्च को मुंबई में एक विशाल रैली के साथ होगा. 66 दिन की इस यात्रा में राहुल गांधी कुल 6713 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेंगे.
इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi On PM Modi: एमपी में बोले राहुल गांधी 'मोदी चाहते हैं आप जय श्रीराम बोलें और भूखे मर जाएं'