MP Congress Candidate List: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी 144 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे.वहीं वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बेटे और भाई दोनों को टिकट दिया गया है.
लक्ष्मण सिंह को चचौरा से टिकट दिया गया है जबकि शिवपुरी से के पी सिंह को टिकट दिया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ बुधनी सीट से विक्रम मस्ताल को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है.
कांग्रेस ने आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 144 उम्मीदवारों की सूची जारी की
बता दें कि 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव 17 नवंबर को एक ही चरण में होंगे. 3 दिसंबर को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे.
MP Election 2023: इंदौर में वोटर्स को मिलेगा मुफ्त पोहा और जलेबी का नाश्ता, बस होगी ये शर्त