मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने बड़ा दावा करते केंद्र सरकार पर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिन वैज्ञानिकों ने चंद्रयान मिशन को सफल बनाने का प्रयास किया है उन्हें 17 महीनों से सैलरी नहीं मिली है.
दिग्विजय सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि Chandrayaan 3 के लिए हमारे वैज्ञानिकों का प्रयास सराहनीय है लेकिन अखबारों में ऐसी खबरें है कि जिन वैज्ञानिकों ने दिन-रात मेहनत कर इस मिशन पर काम किया, उन्हें 17 महीने से वेतन नहीं प्राप्त हुआ. दिग्विजय लिंब ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस समस्या पर भी ध्यान देने की जरूरत है.
कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह इससे पहले भी कई मौकों पर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध चुके हैं. दिग्विजय ने महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा था.
Chandrayaan 3 Landing: सबसे बड़ी चुनौती हैं वो 17 मिनट्स... जब खुद ही काम करेगा विक्रम लैंडर