Congress CWC: आगामी लोकसभा को लेकर कांग्रेस अब जल्द ही नई वर्किंग कमेटी के गठन की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) CWC में सदस्यों को नामित और 'टीम 2024' की घोषणा करेंगे.
कई नेताओं को शामिल किया जाएगा और कईयों को बाहर किया जाएगा. सबसे ज्यादा चर्चा प्रियंका गांधी की भूमिका को लेकर है, खबरों के मुताबिक, प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को महासचिव या कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने की संभावना है.
वहीं राजस्थान में चुनाव को देखते हुए सचिन पायलट को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. उम्मीद की जा रही है कि खड़गे की 'टीम 2024' की लिस्ट एक हफ्ते के अंदर जारी हो सकती है.
इससे पहले मंगवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने को लेकर राज्य के वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने प्रदेश के नेताओं से कहा कि सभी मतभेद भुलाकर, एकजुट होकर लड़ें.
कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस बैठक में पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी माणिकराव ठाकरे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी और कुछ अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे.
बता दें कि तेलंगाना में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। वर्ष 2014 में तेलंगाना राज्य की स्थापना के बाद से भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सत्ता में है. पहले इस पार्टी का नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) था.