Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी मौजूद रहे. इस दौरान प्रत्याशियों के नामों पर मंथन हुआ.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी. छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण की 20 सीटों के लिए 13 अक्टूबर से नामांक शुरू हो जाएगा. बीजेपी (BJP)ने इन सभी 20 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन कांग्रेस (Congress)ने अबतक अपने पत्ते नहीं खोले है.
यहां भी क्लिक करें: MP Election 2023: 'हम सरकार नहीं चलाते', विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान ने ऐसा क्यों कहा?
गौर करने वाली बात ये है कि पहले चरण में जिन 20 सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें से 19 सीटों पर अभी सत्ताधारी कांग्रेस का कब्जा है. ऐसे में कांग्रेस के सामने जहां अपने प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती होगी. तो वहीं बीजेपी इन सीटों पर कांग्रेस को हराना चाहेगी.