श्रद्धा मर्डर केस में हर घंटे कुछ नया खुलासा हो रहा है. खबर है कि हत्या से पहले भी श्रद्धा ने अपनी हत्या की आशंका जताई थी और श्रद्धा का इशारा अपने लिविंग पार्टनर आफताब पर था. श्रद्धा का एक दोस्त लक्ष्मण नाडार ने इस बात का खुलासा किया है. NDTV की खबर के मुताबिक उस समय श्रद्धा मुंबई में ही रहती थी, तब दोस्तों ने जाकर उसे आफताब के घर से निकाला था और धमकी भी दी थी.
हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक उस हादसे के बाद श्रद्धा ने पुलिस में इसकी शिकायत नहीं की थी. श्रद्धा का दोस्त लक्ष्मण के मुताबिक उसने पुलिस में जाने से मना कर दिया था. झगड़े के दौरान आफताब श्रद्धा की छाती पर बैठकर उसका गला भी दबाया था. हत्या करने के बाद उसने श्रद्धा की लाश को बाथरूम में रख दिया.
- श्रद्धा का मोबाइल महाराष्ट्र में कहीं फेंका
- श्रद्धा से डेटिंग ऐप के जरिए मिला था आफताब
- हत्या के 20-25 दिन के अंदर नई गर्लफ्रेंड बनाई
- नई गर्लफ्रेंड आने पर श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स कबर्ड में रखे
- इंस्टाग्राम पर श्रद्धा के दोस्तों से बातचीत करता था
- अंग्रेजी में बात करता है आफताब, हिंदी नहीं आती
- आफताब ने पुलिस से कहा- 'Yes I Killed Her'