Weather update: साल 2022 अब अपने ढलान पर है और क्रिसमस के बाद नया साल 2023 दस्तक देने को तैयार है. वहीं अपने मिजाज के मुताबिक क्रिसमस के बाद मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत में मौसम बेहद सर्द हो गया है. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का भीषण प्रकोप जारी है.
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार समेत कई जगहों पर शीतलहर का प्रचंड प्रकोप देखने को मिल रहा है. इस बीच आज उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. गलन के कारण सर्दी के तेवर एकदम तीखे हो गए हैं. शीतलहर चलने से लोगों की दिनचर्या भी देरी से शुरू हो रही है.
यहां भी क्लिक करें: Bharat Jodo Yatra: राहुल के साथ चलेंगे मायावती, अखिलेश और जयंत! कांग्रेस ने राजभर को भी भेजा न्योता