CM Yogi On Pok: पाकिस्तान की बदहाली पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि वहां के हुक्मरानों से अपना देश तो संभल नहीं रहा, लेकिन कश्मीर (Kashmir) पर नजर गड़ाए बैठे हैं. सीएम योगी ने कहा कि लगता है कि अब कश्मीर (Pok) भी उनके हाथ से छिनने वाला है. अब वहां से आवाज उठ रही है कि हमें फिर से भारत के अंदर लाने का काम करो.
पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि दुनिया को आतंकवाद (terrorism) की भट्टी में झोंकने वाला आज एक-एक रोटी के लिए तरस रहा है. पांच किलो आटे के पैकेट के लिए वहां छीना झपटी हो रही है.
UP के CM ने कहा कि भारत का जो सबसे उपजाऊ जमीन थी, वो पाकिस्तान के हिस्से में चली गई, लेकिन भारत से दुश्मनी में पड़ोसी मुल्क ऐसा अंधा हुआ कि उससे कुछ संभला नहीं. योगी ने कहा कि भारत आज दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है, जबकि पाकिस्तान दरिद्रता की नई-नई सीढ़ियां चढ़ रहा है. भारत समृद्धि की सीढ़ियां चढ़ रहा है जबकि पाकिस्तान नर्क के गर्त में गिरता जा रहा है.