Kolkata: TMC ने 100 दिन के फंड के मुद्दे के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में विधानसभा परिसर में बीआर अंबेडकर प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. तस्वीरों में देखा जा सकता है की सीएम के साथ उनके सभी मंत्री और विधायक भी नज़र आ रहे हैं.
वहीं आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी कोलकाता में हैं. अमित शाह ने कोलकाता के विक्टोरिया हाउस के सामने एक रैली को संबोधित किया अमित शाह ने कहा कि 'जिस बंगाल में कभी सुबह-सुबह रवीन्द्र संगीत सुनाई पड़ता था, आज वही बंगाल बम धमाकों से गूंज रहा है' अमित शाह ने आगे कहा कि 'पूरे देश से गरीबी खत्म हो रही है, लेकिन बंगाल में गरीबी कम होने का नाम नहीं ले रही है, यहां भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है'.