CM Kejriwal : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने के संकेत दिये हैं. सुप्रीम कोर्ट कहना है कि अगर दिल्ली में चुनावों के कारण इस मामले की सुनवाई में लंबा समय लगेगा तो सीएम केजरीवाल के अंतरिम जमानत पर सुनवाई पर विचार किया जा सकता है
जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की खंडपीठ ने ईडी की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू से कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी मामले में सुनवाई में वक्त लगेगा इसलिए अंतरिम जमानत पर ईडी के पक्ष को कोर्ट जल्द सुनने पर विचार कर रही है.
इस पर सॉलिसिटर जनरल ने कहा की वो केजरीवाल की अंतरिम जमानत का विरोध करेंगे. कोर्ट ने कहा कि इस मुद्दे पर विचार कर सकते हैं लेकिन ये तय नहीं है कि कोर्ट अंतरिम जमानत देगी या नहीं