CM Kejriwal : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया, जिसमें उन्होंने ED द्वारा उनकी गिरफ्तारी और उसके बाद दिल्ली आबकारी नीति मामले में उनकी रिमांड को चुनौती दी है.
सुप्रीम कोर्ट ने ED को 24 अप्रैल या उससे पहले अपना जवाब दाखिल करने को कहा है.
सीएम केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उन्हें चुनाव प्रचार से वंचित करने के लिए गिरफ्तारी की गई थी.
सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई अपनी याचिका में आम चुनाव से पहले ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी को 'लोकतंत्र के सिद्धांतों पर अभूतपूर्व हमला' बताया है. केजरीवाल ने इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट से उनके खिलाफ मामले को 'अवैध' घोषित करते हुए उन्हें रिहा करने का अनुरोध किया है. हालांकि कोर्ट ने उन्हें राहत नहीं दी है.