भीषण गर्मी के बीच यूपी में बिजली आपूर्ति में सुधार की कवायद में जुटी योगी सरकार ने लखनऊ से 27 अधिकारियों की टीम को अलग अलग जिलों में भेजने का फैसला लिया है. ये अधिकारी जिलों में नोडल अधिकारी के तौर पर काम करेंगे और बिजली व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे. बता दें कि कि सीएम योगी ने हाल ही में भीषण गर्मी के चलते बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे. सीएम ने बिजली कटौती पर नाराजगी जताते हुए फीडर वाइज जिम्मेदारी तय करने को कहा था. इसी क्रम में यूपीपीसीएल के अध्यक्ष एम देवराज ने शक्ति भवन में तैनात अधिकारियों को जिले की विद्युत व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी दी है.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो देवराज ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यूपी में बिजली कटौती पर नाराजगी जताते हुए ऊर्जा मंत्री और यूपीपीसीएल के अध्यक्ष और अधिकारियों को अतिरिक्त बिजली खरीदकर आम जनता को उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए थे और कहा था कि जरूरत पड़े तो बिजली खरीदकर आपूर्ति की जाए. सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है. सीएम के निर्देश के बाद यूपीपीसीएल ने यह कदम उठाया है.
ये भी पढ़े:बलिया में हीट वेव से नहीं हुई मौतें, डीएम ने दिया बड़ा अपडेट
गौरतलब है कि यूपी में सरकारी दवों से अलग बिजली आपूर्ति की हालत बेहद खराब है. प्रदेश के कई इलाकों में घंटों बिजली कटौती हो रही है. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां के 3.53 करोड़ बिजली कनेक्शन हैं जिसका सेंक्शन लोड 70 हजार मेगावॉट है. लेकिन कम आपूर्ति की वजह से कई घंटे बिजली कटौती जारी है.