Cloud Burst in Himachal: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कुदरत का कहर लगातार जारी है. यहां कई इलाकों से भारी बारिश (Himachal Rain) और बादल फटने (Cloud Burst) की घटनाएं सामने आ रही है. कुल्लू (kulloo) जिले में सोमवार तड़के बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत (One killed) हो गई है. जबकि तीन अन्य घायल (injured) बताए जा रहे हैं.
अधिकारियों के मुताबिक, कुल्लू में कायास गांव के पास तड़के करीब तीन बजकर 55 मिनट पर बादल फटा, जिससे कई वाहन बह गए और एक सड़क बंद हो गया. मृतक व्यक्ति की पहचान कुल्लू के चंसारी गांव के रहने वाले बादल शर्मा के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि घटना में घायल तीन लोगों में से दो की हालत गंभीर है.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्राधिकारियों ने मोर्चा संभाला और सड़क मार्ग को साफ कराने के लिए मशीनों को तैनात किया. उन्होंने कहा कि सड़क के अवरुद्ध होने के कारण बचाव अभियान में बाधा आ रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में फिर बढ़ा यमुना नदी में पानी, अगर बारिश हुई तो बढ़ेगी टेंशन!
बता दें कि मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी देते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया था. राज्य सरकार के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 24 जून को मानसून की दस्तक के बाद से बारिश से जुड़ी घटनाओं और सड़क हादसों में 118 लोगों की मौत हो चुकी है. बारिश के कारण राज्य को कुल 4,415 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है.