Chirag Paswan: बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कथित तौर पर एनडीए से नाराज लोकजनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने एनडीए में बने रहने और बिहार की सभी सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने की बात कही है. उन्होने पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की जमकर तारीफ की.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "मैं PM नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करता हूं..उन्होने हमेशा मेरा गठबंधन के अंदर मेरा संरक्षण दिया. मेरे नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान का मान सम्मान किया और उनके जाने के बाद भी हमारा ख्याल रखा. NDA के साथ जो हमारा पुराना गठबंधन रहा है उसे आज पुनः एक नई मजबूती देने का कार्य हुआ...लोकसभा चुनाव को लेकर आज जब सीटों का बंटवारा हो चुका है, गठबंधन का स्वरूप पूरी तरह से तैयार हो चुका है, तो इस मौके पर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करता हूं, जिन्होने एक बड़े भाई की तरह समस्या का समाधान किया. आनेवाले दिनों में लोकजनशक्ति पार्टी राम विलास इसके साथ उतरेगी की बिहार की 40 की 40 सीटें एनडीए जीतेगा".
400 का लक्ष्य न सिर्फ पार करेंगे बल्कि बिहार में जो एक सीट पिछली बार रह गया था वो भी जीतेंगे. चिराग पासवान ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ सीटों के बंटवारे के फार्मूले को अंतिम रूप दे दिया है।
पासवान ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात के बाद यह घोषणा की. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उचित समय आने पर इसकी जानकारी दी जाएगी।’’