Evening News Brief: 2 मिनट में देखें Top 10 News
1-SCO Summit 2022 : समरकंद में PM मोदी का दावा- भारत की अर्थव्यवस्था में 7.5% का होगा इजाफा
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शंघाई सहयोग संगठन की मीटिंग को संबोधित करते हुए सभी सदस्य देशों से अपील की कि वे एक-दूसरे को आगे बढ़ने के लिए रास्ता दें. मोदी ने कहा इस वर्ष भारत की अर्थव्यवस्था में 7.5% दर से बढ़ोतरी की संभावना है जो विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक होगी.
2-SCO Summit 2022 : पाक के PM SCO समिट में करा बैठे फजीहत, पुतिन के सामने मदद मांगने को हुए मजबूर
समरकंद में चल रहे SCO समिट के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के दौरान फजीहत हो गई. इसे दौरान वे अपना ट्रांसलेटर सही से नहीं लगा सके, जिसके कारण उन्हें पुतिन के सामने ही मदद मांगनी पड़ी.
3-SCO Summit 2022: SCO का अध्यक्ष बनने पर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भारत को दी बधाई
चीन (China) के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) ने शुक्रवार को भारत (India) को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की अध्यक्षता मिलने पर बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से उनकी मुलाकात तो नहीं हुई लेकिन शी चिनफिंग ने कहा कि चीन अगले साल सम्मेलन आयोजित करने में भारत की मदद करेगा.
4-Delhi Excise Policy : ईडी ने देशभर के करीब 40 ठिकानों पर छापे मारे
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने दिल्ली की आबकारी नीति (Delhi Excise Policy)में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को देशभर के करीब 40 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की. जिसमें दिल्ली के अलावा बेंगलुरू और मेंगलोर भी शामिल हैं.
5- AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ACB का छापा, मिला गैर लाइसेंसी हथियार
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं. शुक्रवार को खान के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रेड मारी. रेड के दौरान अमानतुल्ला के ठिकाने से हथियार बरामद किए गए हैं. इन हथियार का लाइसेंस नहीं है.
ये भी पढ़ें-Marital Rape: पति का पत्नी के साथ जबरन संबंध बनान रेप है या नहीं? SC ने केंद्र सरकार को भेजा नोटिस
6-Bihar Politics: लालू प्रसाद यादव को कोर्ट से मिली हरी झंडी, किडनी ट्रांसप्लांट जाएंगे सिंगापुर
राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) किडनी ट्रांसप्लांट कराने के लिए सिंगापुर जा सकेंगे. उन्होंने पासपोर्ट रिलीज के लिए सीबीआइ की विशेष अदालत (CBI Court) में याचिका दाखिल की थी, जिसपर अदालत की मंजूरी मिल गई है.
7-Kashmir Politics : अब कर्ण सिंह भी होंगे कांग्रेस से 'आजाद', बोले- मेरा अब कोई नाता नहीं
कांग्रेस को जम्मू-कश्मीर में एक और झटका लग सकता है. सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद के बाद अब कर्ण सिंह भी कांग्रेस छोड़ सकते हैं. फिलहाल उन्होंने कहा है कि हां, मैं कांग्रेस में हूं, लेकिन मेरा कोई संपर्क नहीं है. मेरे पार्टी से रिश्ते न के समान हैं.
8-Stock Market Closing: शेयर बाजार में छाई मायूसी, सेंसेक्स 1093 अंक गिर कर हुआ बंद
हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद निराशाजनक रहा है. देसी-विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते सेंसेक्स 1093 अंकों की गिरावट के साथ 58,840 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 345 अंकों की गिरावट के साथ 17,530 अंकों पर क्लोज हुआ है.
9-Team India A Squad: न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ इंडिया-ए की टीम का एलान, संजू सैमसन को मिली कमान
न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया-ए की स्क्वाड (India A Squad) का एलान हो गया है. टीम की कमान संजू सैमसन (Sanju Samson) को सौंपी गई है.
10- Richa Chadha अक्टूबर में अली फज़ल के साथ करेंगी शादी, बोलीं- और इंतजार नहीं कर सकती
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने बॉयफ्रेंड अली फज़ल (Ali Fazal) के साथ अक्टूबर में शादी की पुष्टि की है. ऋचा ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट किया और लिखा कि मैं अब अक्टूबर का इंतजार नहीं कर सकती.