चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने भारत की प्रशंसा की है. ग्लोबल टाइम्स में फुडन यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर साउथ एशियन के डायरेक्टर झांग जियाडोंग ने लिखा है कि 'भारत ने आर्थिक विकास और सोशल गवर्नेंस में शानदार परिणाम हासिल किए हैं'.
उन्होंने कहा, "मैंने हाल ही में दो बार भारत का दौरा किया था. इस दौरान मैंने पाया कि भारत की घरेलू और विदेशी स्थिति काफी बदल गई है. भारत ने इकोनोमिक डेवलपमेंट और सोशल गवर्नेंस में बढ़िया रिजल्ट हासिल किए हैं. भारत की पावर स्ट्रेटेजी सपने से हकीकत की ओर बढ़ गई है. हालांकि, इसके कुछ संभावित जोखिम और संकट भी सामने आए हैं.''
कूटनीतिक क्षेत्र में भारत की शानदार रणनीति प्रोफेसर झांग ने बताया कि इसके अलावा तीव्र आर्थिक और सामाजिक विकास के साथ-साथ भारत अब रणनीतिक रूप से अधिक आश्वस्त हो गया है. भारत अब नेरेटिव बनाने और उसे विकसित करने में अधिक सक्रिय हो गया है. कूटनीतिक क्षेत्र में भारत तेजी से एक पावरफुल स्ट्रेटेजी की ओर बढ़ गया है.
उन्होंने कहा, "जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभाली है, उन्होंने अमेरिका, जापान, रूस और अन्य देशों और क्षेत्रीय संगठनों के साथ भारत के संबंधों को बढ़ावा देने के लिए मल्टी अलायनमेंट स्ट्रेटेजी की वकालत की है."