चीन ने देश के नए मानचित्र में अरुणाचल प्रदेश को शामिल करने को 'कानून के अनुसार संप्रभुता का सामान्य अभ्यास' बताया है. चीन ने कहा कि उसे उम्मीद है कि 'प्रासंगिक पक्ष इसे निष्पक्षता से लेंगे और इसकी अधिक व्याख्या नहीं करेंगे.'
चीनी विदेश मंत्रालय का यह बयान अरुणाचल प्रदेश को चीन के क्षेत्र के रूप में शामिल किए जाने पर भारत द्वारा कड़ी आपत्ति दर्ज कराने के बाद आया है। आपको बता दें कि चीन की सरकार ने बीते सोमवार (28 अगस्त) को आधिकारिक एक नया नक्शा जारी किया है, जिसमें उन्होंने भारत के अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन (Aksai Chin) को अपना क्षेत्र बताया है. ये पहली बार नहीं है जब चीन ने इस तरह के विस्तारवादी नीति को अंजाम दिया है. इससे पहले इसी साल अप्रैल के महीने में उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के 11 जगहों के नाम को बदलने की मंजूरी दे दी थी.