सैटेलाइट तस्वीरों (Doklam Satellite Photos) से चीन की एक और हरकत का खुलासा है. चीन ने डोकलाम के पास एक नया गांव बसा लिया है. डोकलाम पठार से करीब 9 किमी पूर्व में स्थित चीनी गांव (China Built Village Near Doklam), जहां 2017 में भारतीय और चीनी सेना (Indian and Chinese Army) का सामना हुआ था, अब पूरी तरह से आबाद हो गया है. गांव के हर घर के पास पार्किंग और दूसरी सुविधाएं नजर आ रही हैं. इस क्षेत्र में चीन का बढ़ता दखल भारत के लिए चुनौतीपूर्ण हैं क्योंकि सामरिक लिहाज ये इलाका भारत के लिए बेहद अहम है.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
चीन बसा रहा नए गांव
नई सैटेलाइट तस्वीरों से संकेत मिलता है कि चीन अमो चू नदी घाटी में एक दूसरा गांव भी बसा रहा है, जो अब लगभग पूरा हो गया है. वहीं चीन ने दक्षिण क्षेत्र में तीसरे गांव या आवास निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. फिलहाल सैटेलाइट से मिली तस्वीरों पर सेना की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है.
NEET Dress Code Controversy: इनरवेयर में हुक है, छात्राओं से पूछनेवाली 5 आरोपी महिलाएं गिरफ्तार
2017 में भारतीय सेना ने नाकाम की थी चीन की चाल
साल 2017 में भारतीय सैनिकों ने चीनी श्रमिकों को डोकलाम के इस पर्वत पर जाने से रोक दिया था, जिसे झाम्पेरी कहा जाता है. डोकलाम ट्राई-जंक्शन पर भारत और चीन की सेना के बीच 2017 में 73 दिनों तक गतिरोध बना रहा था, जब चीन ने उस क्षेत्र में एक सड़क का विस्तार करने की कोशिश की थी जिस पर भूटान ने दावा किया था. अब एक चिंता यह है कि चीन इस गांव को आधार बना कर उसी पर्वत के पास पहुंचकर पश्चिम में भारतीय रक्षा को दरकिनार करने की कोशिश कर रहा है.