देश में कोविड 19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम (Covid 19 vaccination programme) से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है. अब 12-14 वर्ष तक के बच्चों का भी कोविड टीकाकरण हो सकेगा. साथ ही, वैक्सीन लगवा चुके 60 साल से ज्यादा उम्र वाले सीनियर सिटिजन्स को भी बूस्टर डोज़ लगाई जाएगी. ये दोनों ही कार्यक्रम 16 मार्च से शुरू होंगे. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने ये जानकारी दी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अपील की- 'मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयु के लोगों से आग्रह है कि वे वैक्सीन ज़रूर लगवाएं.'
3 जनवरी, 2022 से देश में पहली बार 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने के प्रोग्राम की शुरुआत की गई थी. तब से ही, 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीके लग रहे हैं.
इससे पहले, भारतीय दवा नियामक ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के कोविड टीके ‘कोवोवैक्स’ के सीमित आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी. देश में 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध यह कोरोना रोधी चौथा टीका होगा.
Vitamin D deficiency: शरीर में विटामिन D की कमी होने पर गंभीर रूप ले सकता है कोरोनावायरस- स्टडी