Covid-19 Updates: देश में कोरोना (covid-19) के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. इस बीच, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस (chief Justice) ने वकीलों को बड़ी छूट दे दी. चीफ जस्टिस DY चंद्रचूड़ ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वकीलों को कोर्ट में वर्चुअली पेश होने की अनुमति दे दी है. CJI ने कहा, 'अखबारों की रिपोर्ट बताती है कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में, अगर वकील अदालत के सामने वर्चुअली(Virtually) रूप से पेश होना चाहते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं. वे हाईब्रिड मोड (hybrid mode) में भी काम कर सकते हैं.
ये भी देखे:अडानी मुद्दे पर गुरुवार को संसद भवन से विजय चौक तक विपक्षी दल निकालेंगे मार्च
24 घंटे में चार हजार से ज्यादा कोविड केस बढ़े
बता दे कि पिछले 24 घंटे के अंदर देश में रिकॉर्ड 4,435 लोग संक्रमित (infected)पाए गए. ये पिछले 163 दिन के आंकड़ों में सबसे ज्यादा है. इसी के साथ देश में एक्टिव केस की संख्या 23 हजार 91 पहुंच गई है. आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले चार दिन के अंदर ही मौत की रफ्तार 200 फीसदी बढ़ गई.