Chhattisgarh Assembly Election Results: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस बीच 4 राज्यों में से 3 राज्यों में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलती नजर आ रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी 51 सीटों पर आगे है.
इसके साथ ही रुझानों में आधिकारिक तौर पर बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं राज्य में कांग्रेस 37 सीटों पर फिलहाल आगे चल रही है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में 7 और 7 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था.