Chhattisgarh Election: प्रदेश में आचार संहिता लगते की प्रशासन एक्शन में है. प्रदेशभर में संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सार्वजनिक और निजी संपत्तियों से वाल राइटिंग, पोस्टर और बैनर हटाने की कार्रवाई की गई है.
राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले की तरफ से बताया कि सभी कलेक्टरों और जिला निर्वाचन अधिकारियों को आचार संहिता के नियमों का पालन करवाने को कहा गया है. जिसके बाद से ही प्रशासनिक अधिकारी सख्ती बरत रहे हैं.
यहां भी क्लिक करें: Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए हुई कांग्रेस CEC की बैठक, सोनिया-राहुल रहे मौजूद
दैनिक जागरण में छपी खबर के मुताबिक, संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कुल एक लाख 91 हजार 700 प्रकरण मार्क किए गए हैं. इनमें सार्वजनिक संपत्ति से संबंधित एक लाख 39 हजार 740 और निजी संपत्ति से संबंधित 51 हजार 960 प्रकरण शामिल हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी. छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण की 20 सीटों के लिए 13 अक्टूबर से नामांक शुरू हो जाएगा. जबकि दोनों चरणों का रिजल्ट एक साथ 3 दिसंबर को आएगा.