प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा कि, "हमारी राजनीति फूट फैलाना नहीं चाहती, हम चाहते हैं आप एक हों और आपका विकास हो."
प्रियंका गांधी ने कहा कि, "हमारी सरकार चाहती है कि गरीब के घर में रोजगार हो, पैसा हो...ऐसी नीति न हो जो आपके हाथों से पैसा छीन ले और उद्योगपतियों को सौंप दे."
प्रियंका बोलीं कि, "हमारी सरकार जनता के हित और विकास के लिए समर्पित है." लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि, "वो झूठ और धर्म के बहकावे में आकर अपना वोट ना डालें."
प्रियंका ने कहा कि, "जिस सरकार ने आपका सम्मान बढ़ाया, उसे मजबूत करने का काम करें...दूसरी सरकारें विकास नहीं बल्कि परेशानी देने के लिए बनी हैं." प्रियंका ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ में एक नहीं बल्कि कांग्रेस की सारी घोषणाएं पूरी होंगी."
Akhilesh Slams BJP: अखिलेश का बीजेपी पर वार, बोले- जनता की सुरक्षा के साथ हो रहा खिलवाड़