राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा पर ED की छापेमारी पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल उठाए हैं. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, "इसका मतलब ये है कि भाजपा बौखला गई है और राजस्थान में वे बुरी तरह से हारने वाले हैं...12 साल पुराना कोई केस है जिसे लेकर छापा डाला जा रहा है, इसका मतलब है कि वे हमें भटकाना चाहते हैं. भूपेश बघेल बोले कि, यह तो उनकी बौखलाहट है, इसके अलावा कुछ और नहीं."
बता दें कि राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर गुरुवार सुबह ED ने छापेमारी की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ED की ये रेड राजस्थान में हुए पेपर लीक मामले को लेकर हुई. खबर थी कि ED की टीम ने डोटासरा और उनके रिश्तेदारों से भी पूछताछ की.
मिली जानकारी के मुताबिक डोटासरा के जयपुर के सरकारी आवास सहित सीकर स्थित निजी निवास पर भी ED की टीम पहुंची थी. वहीं कांग्रेस विधायक ओम प्रकार हुडला के ठिकानों पर भी छापेमारी का समाचार है. बताया गया कि ये जयपुर, दौसा और सीकर में ये छापेमारी की जा रही है.
ED Raids in Rajasthan: राजस्थान में कांग्रेस नेताओं के घर ED की रेड, इस मामले में हो रहा एक्शन