Chhath Special Trains: छठ पूजा पर अपने घर जाने का सपना देखने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने छठ के मौके पर पूजा स्पेशल ट्रेनें (Special Train) चलाने का ऐलान किया है. बिहार और यूपी में छठ धूमधाम से मनाया जाता है. यही वजह है कि भारतीय रेलवे ने ये बड़ा फैसला लिया.
ये है पूरा स्पेशल ट्रेन
रेलवे के इस फैसले के मुताबिक ट्रेन नंबर 01107 मुंबई-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल सीएसएमटी मुंबई से प्रत्येक18 नवंबर और 25 नवंबर को 11.05 बजे रवाना होगी. अगले दिन 14.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 01108 दानापुर-मुंबई सुपरफास्ट स्पेशल 19 और 26 नवंबर को 16.30 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 23.15 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी.