Chhath Puja 2023: लोक आस्था का महापर्व 'छठ' भारत के कई हिस्सों में धूमधाम से मनाया जाता है. महापर्व के तीसरे दिन रविवार शाम को छठ व्रतियों ने पहला अर्घ्य दिया. इस दौरान छठ व्रती समेत सभी श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य की पूजा अर्चना की. देश के कई हिस्सों से छठ की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं.
बिहार के पटना में पटना कॉलेज घाट और गंगा घाट पर एकत्र होकर लोगों ने संध्या अर्घ्य दिया. दिल्ली में छठ पूजा के अवसर पर ITO घाट पर संध्या अर्घ्य के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. पूर्वी बाबरपुर में भी सैकड़ों लोग छठ पूजा देखने के लिए पहुंचे. पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में 'छठ पूजा' के अवसर पर लाल मोहन मल्लिक निरंजन घाट पर लोगों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.
छठ पर्व के तीसरे दिन झारखंड के रांची के घाट भी श्रद्धालुओं से भरे दिए. उधर, यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में संध्या अर्घ्य दिया. असम के गुवाहाटी में महिलाएं ब्रह्मपुत्र नदी में घंटों खड़ी होकर पूजन करती रहीं.
बता दें कि 20 नवंबर यानी सोमवार को छठ महापर्व का चौथा और आखिरी दिन है. इस दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ये पूजा संपन्न होगी.