Cheetah Project: 70 साल बाद भारत में एक बार फिर लोग चीता (Cheetah) देख सकेंगे, 17 सितंबर यानी शनिवार को 8 अफ्रीकी (African Cheetah) चीते भारत (Coming to India) की धरती पर कदम रखेंगे. खबरों के मुताबिक, इन 8 चीतों में 5 मादा और तीन नर चीते शामिल हैं, जिनकी तस्वीर भी सामने आ चुकी हैं. सभी 8 चीतों को नामीबिया (Namibia) से भारत एक विशेष विमान में लाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: SOVA Virus: ये वायरस बैंकिंग ऍप्लिकेशन्स की नक़ल कर सकता है; ऐसे रहें सेफ
ये विमान आज रात नामीबिया से उड़ान भरकर 16 घंटे का सफर तय करेगा और शनिवार को सीधे ग्वालियर पहुंचेगा. इस खास विमान को बाहर और अंदर से इस तरह से बनाया गया है कि उसमें पिंजरों को आसानी से रखा जा सके. चीतों को खाली पेट भारत लाया जाएगा क्योंकि विशेषज्ञों का कहना है कि शिफ्टिंग के दौरान जानवर का पेट खाली होना चाहिए. साथ ही उड़ान के दौरान पशु चिकित्सक चीतों पर नजर बनाए रखेंगे.
नामीबिया से चीतों को लेकर आनेवाल ये कार्गो प्लेन शनिवार को सुबह 8 बजे ग्वालियर पहुंचेगा. यहां से इन चीतों को हेलिकॉप्टर की मदद से कूनो पार्क ले जाया जाएगा. और फिर पीएम मोदी कल अपने जन्मदिन के खास मौके पर ही इन चीतों को उद्यानों में बनाए गए विशेष बाड़े में छोड़ेंगे और देश के पहले चीता प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे. हालांकि, पहले इन्हें जयपुर ले जाना था लेकिन लॉजिस्टिक दिक्कतों की वजह से इन्हें जयपुर की जगह मध्यप्रदेश के ग्वालियर लाया जा रहा है.