नामीबिया(Namibia) से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो नेशनल पार्क(Kuno national Park) में लाए गए चीतों में से एक मादा चीते की तबीयत खराब होने से अफसर टेंशन में आ गए हैं. अफसरों को मादा शाशा(Sasha) के बीमार(ill) होने की वजह तब पता चली,जब नामीबिया के चीतों की रूटीन मॉनिटरिंग में लगी टीम के सदस्यों को वो कमजोर नजर आई. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने शाशा को मेडिकल परीक्षण के लिए बड़े बाड़े से निकाला.
ये भी पढ़ें-Republic Day: कर्तव्य पथ पर दिखी भारत की शक्ति और संस्कृति...खूबसूरत झांकियों ने किया मंत्रमुग्ध
शाशा के हेल्थ चेकअप के बाद टीम को उसकी किडनी में इंफेक्शन नजर आया. इसके नामीबिया और साउथ अफ्रीका के वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञों से बातचीत करके शाशा का इलाज शुरू किया गया. लेकिन इलाज से जुड़ी हुईं मशीनें नहीं होने के चलते भोपाल से एक टीम मशीनों के साथ श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के लिए भेजी गई है.