Cheetah Deaths: बीते दिनों मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) के तीन चीतों और तीन शावकों की मौत पर मोदी सरकार (Modi Government) के मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने कहा कि जो कुछ भी हुआ उसकी हम जिम्मेदारी लेते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार की चीतों के ट्रांसफर की परियोजना सफल साबित होगी.
चीतों की मौत का पूर्वानुमान
आगे उन्होंने कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय परियोजना है और हमें मौत होने का पूर्वानुमान था. यह हमारी रिपोर्ट में भी उल्लेख किया गया है. PM मोदी के मंत्री ने कहा कि एक चीता भारत आने से पहले ही अस्वस्थ था.
नामीबिया से भारत लाए गए थे चीते
बता दें कि पिछले साल 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में 12 चीतों को छोड़ा गया था. इन सभी चीतों को दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से भारत लाया गया था.