Chandigarh Mayor Elections: चंडीगढ़ में आज यानी कि गुरुवार को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर के पदों पर चुनाव होगा. मतदान सुबह 11 बजे शुरू होगा. आज ही के दिन चुनाव के परिणाम भी आ जाएंगे. चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. चंडीगढ़ पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर मोर्चा संभाला है. करीब 600 पुलिसकर्मी तैनात हैं.
बता दें कि चंडीगढ़ में इस बार बीजेपी के खिलाफ इंडिया गठबंधन की पहली चुनौती है. गठबंधन में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी है. मेयर सीट के लिए बीजेपी ने मनोज सोनकर को मैदान में उतारा है, जबकि आप ने कुलदीप कुमार टीटा को उम्मीदवार बनाया है. सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए मुकाबला भाजपा के कुलजीत संधू और कांग्रेस के गुरप्रीत सिंह गाबी के बीच होगा.
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले ये पहली बार है, जब बीजेपी के खिलाफ इंडिया गठबंधन चुनावी मैदान में उतरा है. आप और कांग्रेस के एक साथ आने से इस मुकाबले को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है. हाल ही में आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव की नींव रखेगा.
इसे भी पढ़ें- Manipur violence: उग्रवादियों के हमले में दो सुरक्षाकर्मियों की गई जान, BSF के 3 जवान घायल