Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ में गुरुवार को होने वाले मेयर चुनाव को अगले आदेश तक टाल दिया गया है. बताया जा रहा है कि चुनाव अधिकारी अनिल मसीह बीमार हैं, इस वजह से चुनाव को स्थगित किया गया. इस बारे में सभी पार्षदों को व्हाट्सएप के जरिए मैसेज भेजा गया, जिसके बाद निगम के दफ्तर के बाहर कांग्रेस और आप कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान उनकी पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी हुई. इस झड़प के दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है.
कांग्रेस और आप ने आरोप लगाया है कि बीजेपी को अपनी हार का डर है. वहीं, कांग्रेस के पूर्व मंत्री पवन बंसल और आप सांसद राघव चड्ढा भी निगम दफ्तर के बाहर पहुंचे हैं. पुलिस ने उन्हें भी अंदर जाने से रोका. दोनों नेताओं का कहना है कि वे इस मामले को लेकर हाईकोर्ट जाएंगे.
बता दें कि चंडीगढ़ में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर के पदों पर चुनाव होनाा था. मतदान सुबह 11 बजे शुरू होना था. चंडीगढ़ नगर निगम में पहली बार विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A और भाजपा के बीच यह सीधा मुकाबला होना था. चंडीगढ़ नगर निगम में बने गठबंधन I.N.D.I.A में AAP और कांग्रेस शामिल हैं.