Chandigarh : चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेस-2 में सोमवार सुबह आग लग गई. आग इतनी भयावह है कि फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग को बुझाने में जुटी हैं, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. हालांकि अभी तक आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है. बता दें कि फैक्ट्री में फर्नीचर बनाने का काम होता था. यहां पर लकड़ी और प्लास्टिक के फर्नीचर का सामान भी रखा हुआ है, जिससे आग तेजी से फैल रही है.
इसे भी पढ़ें - UP crime: पुलिसकर्मियों पर युवती के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप, ये है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फैक्ट्री भजन गायक कन्हैया कुमार के भाई सुभाष मित्तल की है. हालांकि अभी तक किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं मिली है. पुलिस व दमकलकर्मी मौके पर मौजूद हैं. आशंका है कि फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान खाक हो चुका है.