Chaitra Navratri 2023 Maha Ashtami: चैत्र नवरात्रि का आज आठवा दिन है. इस दिन मां दुर्गा का महागौरी स्वरूप की उपासना की जाती है. ऐसा माना जाता है कि इसी दिन मां दुर्गा असुरों का संहार करने के लिए प्रकट हुईं थीं. मां दुर्गा के दर्शन के लिए मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. देवी के जयकारों के साथ लोग माता का दर्शन कर रहे हैं.
नवरात्रि की अष्टमी का विशेष महत्व होता है, महाअष्टमी के दिन लोग कन्या पूजन भी कर रहे है. ऐसी मान्यता है कि कन्या पूजन करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और परिवार पर अपनी कृपा बनाए रखती हैं.