देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए कई तरह की पाबंदियां और गाइडलाइंस जारी किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर इस संबंध में जानकारी दी है. जिसमें कहा गया है कि हल्के या बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए होटल के कमरों और अन्य सामान्य आवासों में कोरोना के सेंटर बनाया जाए.
ये भी पढ़ें | Corona Guidelines: दिल्ली, UP, बिहार समेत अन्य राज्यों में लगी ये पाबंदियां
ऐसे सभी सेंटर डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों (Covid Hospital) से कनेक्टेड हों. साथ ही टेस्ट किट का स्टॉक बनाएं रखने का निर्देश दिया गया है कि ताकि अचानक केस बढ़े तो टेस्टिंग सुविधा में कोई कमी ना आए.
इसके अलावा केस बढ़ने की स्थिति में मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाने की पूरी व्यवस्था हो, बेड की कमी ना हो. अस्थायी अस्पताल की व्यवस्था की जाए और हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जाए.
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने भी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए इसी तरह के निर्देश जारी किये थे.