CDS On China Dispute: चीन के साथ लम्बे समय से चल रहे सीमा विवाद (border Dispute) पर CDS अनिल चौहान (CDS Anil Chauhan) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि "देश के लिए सबसे बड़ा खतरा चीनी बॉर्डर पर है". बाड़ाहोती, लिपुलेख और अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में भी चीन के साथ विवाद गर्मा रहा है. इसके साथ ही CDS अनिल चौहान ने सीमावर्ती इलाकों में पर्यटन (border turirism) को बढ़ने की और जोर दिया है. उन्होंने कहा कि देश की सरहदों को हर कोई देखना चाहता है इसलिए बॉर्डर टूरिज्म को बढ़ावा मिलना चाहिए.
Kiren Rijiju: तवांग का यांग्त्से क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित, रिजिजू ने दौरे के बाद कही ये बात
उत्तराखंड के गावों से लगातार पलायन होती आबादी पर भी अनिल चौहान ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के गांव वीरान हो रहें हैं हमे उसे फिर से बसाने की सम्भावना तलाशनी होगी. क्योंकि सीमावर्ती गांव देश की सुरक्षा में अहम योगदान निभाते हैं. इसलिए जरुरी है की गावों को फिर से बसाने की ओर ध्यान दिया जाए.
Mamata-BSF Argument: अमित शाह के सामने ममता और BSF अफसरों में हुई बहस, जानें क्यों?