आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) में तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के पूर्व सांसद शेषागिरी राव पर जानलेवा हमले (Attack on Seshagiri Rao) का CCTV वीडियो सामने आया है. हमलावर आंध्र प्रदेश के काकीनाडा (Kakinada) में राव घर के पर ही पुजारी के भेष में आया था. वारदात को अंजाम देते ही आरोपी मौके से फरार हो गया. इस हमले में पूर्व सांसद घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Shradha Murder Case: आफताब के नार्को टेस्ट की दिल्ली पुलिस को मिली मंजूरी, 5 दिन बढ़ी कस्टडी
गर्दन पर दो बार हमला
इस घटना को पूर्व सांसद के घर के बाहर अंजाम दिया गया. CCTV में देखा जा सकता है कि हमलावर साधु की भेष में आया था. वो पहले पूर्व सांसद शेषागिरी राव से कुछ दान मांगता है और इसी बीच मौका पाते ही धारदार हथियार से दो बार हमला करता है. शेषागिरी राव की गर्दन पर दो बार हमला करने के बाद आरोपी फरार हो जाता है.
World News: इस्लामिक उपदेशक को मिली 8658 साल की सजा, नाबालिगों का करता था रेप
गुरुवार सुबह करीब 6:50 बजे की है घटना
ये घटना गुरुवार की सुबह करीब 6:50 बजे की है. इस घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी अभी भी फरार है. बता दें कि आंध्र प्रदेश में TDP कानून व्यवस्था पर हमेशा सवाल खड़े करती रही है.