केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने कक्षा 12 वीं की टर्म 1 परिणाम 2022 जारी कर दिए गए हैं. जिन छात्रों ने इस बार सीबीएसई बोर्ड के तहत परीक्षाएं दी थीं वे अब रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हालांकि जिस तरह ऑफलाइन मोड में कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी किए गए थे, वैसे ही सीबीएसई टर्म 1 कक्षा 12वीं रिजल्ट को भी ऑफलाइन जारी किया गया है. गौरतलब है कि सीबीएसई ने पहली बार दो टर्म में परीक्षा का आयोजन किया था, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 दिसंबर को शुरू हुई थीं जबकि 22 दिसंबर को खत्म हो गई थी.
सीबीएसई कक्षा 12वीं टर्म 1 परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर उपलब्ध नहीं किए गए हैं, इन सीबीएसई रिजल्ट को ऑफलाइन मोड में जारी किया गया है. इसका मतलब स्कूल को ईमेल पर सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के परिणाम भेजे हैं, ऐसे में सोमवार को स्कूल जाकर छात्र अपने रिजल्ट को पता कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:Viral: होली में सालों से अंगारों पर नंगे पैर चल रहा है शख्स, हैरतअंगेज नजारा देख आपके भी उड़ जाएंगे होश