CBSE Board: सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अब कोई डिवीजन या डिस्टिंक्शन नहीं दी जाएगी. सीबीएसई के एक्जामिनेशन कंट्रोलर सान्याम भारद्वाज ने कहा कि कुल मिलाकर कोई डिवीजन, विशेष योग्यता या कुल प्राप्तांक नहीं दिए जाएंगे.
सान्याम भारद्वाज ने आगे बताया कि अगर किसी स्टूडेंट ने पांच से ज्यादा विषयों में परीक्षा दी है तो उसे प्रवेश देने वाला संस्थान या नियोक्ता, उसके लिए सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों पर विचार करने का फैसला कर सकता है. भारद्वाज ने कहा कि बोर्ड अंक प्रतिशत की गणना नहीं करता, उसकी घोषणा नहीं करता या सूचना नहीं देता.
भारद्वाज ने कहा, ''अगर हायर एजुकेशन या रोजगार के लिए अंक प्रतिशत आवश्यक है तो गणना प्रवेश देने वाले संस्थान या नियोक्ता द्वारा की जा सकती है.''
Giriraj Singh slams Nitish : गिरिराज सिंह का CM नीतीश पर वार, बोले- 'मदरसों में बंद हो ब्रेनवॉश'