CBSE Board 12th Result 2024 Declared: CBSE ने 12वी क्लास के नतीजे घोषित किए कर दिए हैं. सोमवार को जारी हुए नतीजों में छात्राओं ने बाजी मारी. 12वीं के बोर्ड एग्जाम में 91.52 फीसदी छात्राएं पास हुई है. वहीं कुल 87.98 फीसदी छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा को पास करने में सफल हुए हैं. इस साल करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ने और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है. इन सभी छात्रों का परिणाम CBSE बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया है. बोर्ड के मुताबिक, इस साल लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले, 6.40 प्रतिशत बेहतर रहा है.
CBSE बोर्ड रिजल्ट 2024:
लड़कियों का पास प्रतिशत- 91.52
लड़कों का पास प्रतिशत- 85.12
ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत- 50.00
ऐसे चेक करें रिजल्ट -
स्टेप 1: CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे.
पिछले साल के मुकाबले अच्छा रहा रिजल्ट
बता दें कि CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 7126 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस साल 12वीं में कुल 16,33,730 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 16,21,224 स्टूडेंट्स परीक्षा में उपस्थित हुए थे. साल 2024, 12वीं की परीक्षा में 14,26,420 पास हुए थे. इस साल कुल पास प्रतिशत 87.98 रहा है. पिछले साल (2023) का कुल पास प्रतिशत 87.33 रहा था. यानी इस साल परिणामों में 0.65 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.
ये भी पढ़ें: Jaipur Schools Receives Bomb Threat: जयपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, किसने किया ईमेल?