केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि CBSE बोर्ड समय के साथ खुद को अपडेट कर रहा है. इन दिनों जब कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का जमाना है. ऐसे में नई शिक्षा नीति (New Education Policy, NEP 2020) को लागू करने के लिए सीबीएसई बोर्ड भी पाठ्यक्रम में नए स्किल एजुकेशन (Skill Education) को बढ़ावा देने की पहल कर रही है.
आपको बता दें कि अभी तक स्किल एजुकेशन पर आधारित कोर्स 9वीं क्लास के बाद से पढ़ाए जाते थे लेकिन अब CBSE Board में छठी से आठवीं तक के सिलेबस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कोडिंग, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, ह्यूमैनिटी एंड कोविड, खादी कश्मीरी एंब्रॉयडरी, रॉकेट, सैटेलाइट आदि जोड़े जाएंगे. सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स को अब वोकेशनल एजुकेशन के साथ ही स्किल डेवलपमेंट की भी ट्रेनिंग दी जाएगी. शिक्षा मंत्रालय ने 2020 में नई शिक्षा नीति की रूप रेखा तय की थी.