CBI ने 50 लाख रुपये की रिश्वत मामले में रेलवे के बड़े अफसर जितेंद्र पाल सिंह को गिरफ्तार (CBI Arrests Railway Officer in Bribe case) कर लिया है. साथ में उनके निजी सहायक को भी पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक जिंतेद्र पाल सिंह 1997 बैच के रेलवे इंजीनियर हैं और वर्तमान में गुवाहाटी में ADRM के पद पर तैनात हैं.
सीबीआई सूत्रों के हवाले से (ANI) न्यूज एजेंसी ने जानकारी दी है कि 50 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में ये कार्रवाई की गई है और दोनों (CBI Arrested Jitendra Pal Singh from Delhi) को 15 जनवरी को दिल्ली से उस समय पकड़ा गया, जब वो रिश्वत ले रहे थे.
यहां भी क्लिक करें: Delhi University: हंसराज कॉलेज में नहीं मिलेगा नॉनवेज खाना, जानिए वजह