CM Jagan Mohan Reddy: CBI ने 16 अप्रैल को आंध्र प्रदेश के CM जगन मोहन रेड्डी के चाचा (CBI arrests Andhra Pradesh CM's uncle) वाई एस भास्कर ( ys bhaskar reddy) को गिरफ्तार कर लिया है. ये गिरफ्तारी पूर्व सांसद विवेकानंद रेड्डी (Former MP Vivekananda Reddy) की हत्या के मामले में हुई है. मालूम हो कि वाई एस भास्कर आंध्र प्रदेश के पूर्व CM वाईएस राजशेखर रेड्डी के भाई और मौजूदा CM जगनमोहन रेड्डी के चाचा हैं.
इस मामले में सीबीआई की ओर से दाखिल चार्जशीट में कहा गया है कि विवेकानंद रेड्डी 15 मार्च 2019 को वे पुलिवेंदुला इलाके स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे. वो चाहते थे कि कडप्पा लोकसभा सीट से उन्हें, वाई एस शर्मिला या वाई एस विजयम्मा को टिकट दिया जाए.SIT ने पहले विवेकानंद रेड्डी हत्याकांड की जांच की और जुलाई 2020 में इसकी जांच CBI को सौंप दी.